राजा राम मोहन राय के जमाने में भले ही सती प्रथा को समाप्त कर दिया गया था. लेकिन आज भी समाज में ऐसे लोग जिंदा हैं जो सती प्रथा के लिए महिलाओं पर दवाब बनाते हैं. ऐसा ही एक मामला गुजरात से सामने आया है.
दरअसल, अहमदाबाद में एक महिला ने नदी में कूद अपनी जान दे दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पति की मौत के बाद महिला के ससूराल वाले सती प्रथा के लिए दवाब बना रहे थे. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
बता दें कि संगीता लाखरा नाम कि यह महिला राजस्थान की मूल निवासी थी. जो अपने पति के साथ गुजरात में रह रही थी. लेकिन कुछ समय पहले उनके पति की मौत हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पति की मौत के बाद ससुराल वाले लगातार उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर से प्रताड़ित कर रहे थे.