Gujarat Heavy rain: गुजरात में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुजरात के राजकोट, सूरत और गिर सोमनाथ जिलों समेत कई हिस्सों में जलजमाव हो गया, कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. सोशल मीडिया पर भारी बारिश के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें सड़कों पर खड़ी कारें पानी में पूरी तरह से डूबी हुई दिख रही हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों तक गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. खासकर सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में भूस्खलन की चपेट में आया एक होटल, देखें...लैंडस्लाइड का खतरनाक वीडियो...
बता दें कि राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) ने बताया कि राज्य के गिर सोमनाथ जिले की सूत्रपाडा़ तालुका में बीते 14 घंटों में मंगलवार सुबह छह बजे तक सबसे अधिक 345 मिलीमीटर बारिश हुई.