Gujarat News: सुलझ गई अहमदाबाद मर्डर मिस्ट्री,  पिता ही निकला बेटे का कातिल

Updated : Jul 26, 2022 17:25
|
Editorji News Desk

अहमदाबाद (Ahemdabad) के वासणा इलाके में हुई हत्या का पर्दाफाश हो गया है. बुधवार को  यहां एक बिना सिर, हाथ और पैर वाले शव के बरामद होने से सनसनी फ़ैल गयी थी. पुलिस (Police) ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस मर्डर मिस्ट्री (Murder Mistery) को सॉल्व कर लिया है. पुलिस (Police) की तफ्तीश के मुताबिक शव हितेश (Hitesh) नाम के एक युवक का है, जिसकी हत्या उसी के बुजुर्ग पिता ने की हैं. फिलहाल पिता ने अपना गुनाह काबुल कर लिया है. आगे की पूछताछ जारी है.

कुछ दिन पहले पुलिस ने बरामद किया था शव

बीते बुधवार को अहमदबाद (Ahemdabad) के वासणा इलाके में पुलिस ने क्षतिग्रस्त हालात में एक शव बरामद किया था. रविवार (Sunday) को 5 दिन बीत जाने के बाद पुलिस को वासणा से करीब 3 किमी दूर एलिज़ाबेथ इलाके मे पॉलीथिन के थैले में शव के पैर बरामद हुए जिसके तार वासणा मर्डर मिस्ट्री (Murder Mistery)से जोड़ कर देखें जा रहें थें. जब अहमदाबाद पुलिस (Ahemdabad Police) ने सम्बंधित इलाके की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो एक अज्ञात शख़्श को स्कूटर पर एक पॉलीथिन का थैला फेंकते हुए पाया. जब पुलिस पड़ताल करती हुई स्कूटर मालिक के घर तक पहुंची तो उसने बताया कि कुछ ही दिन पहले वो स्कूटर उसने आंबावाड़ी में रहने वाले एक बुजुर्ग को बेच दी थी.

ये भी पढ़ें- Galwan के शहीदों को भारतीय सेना का सलाम, पानी में डूबी सड़क पर दौड़ाई बाइक: देखें VIDEO

बुजुर्ग के पास मिले कई धारदार हथियार

मामले की जांच करती हुई जब पुलिस (Police) बुजुर्ग के घर पहुंची तो पता चला कि वहां बुजुर्ग अपने बेटे हितेश के साथ रहता था जो कि  काफी दिनों से लापता हैं. शक के आधार पर जब पुलिस (Police) ने बुजुर्ग के घर की तलाशी ली तो वहां कई धारदार हथियार और खून के धब्बे बरामद किए.  पुलिस (Police) ने बिना देर करते हुए बुजुर्ग को हिरासत में लिया. 

पोस्टमार्टम से की गयी शव की पहचान

बाद में जब सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की गई तो उसमे भी इसी बुजुर्ग को देखा गया. पुलिस (Police) की  पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान क्लास 2  रिटायर्ड अधिकारी एम जानी के रूप में हुई. जो अपनी बहन और बेटे हितेश के साथ वहां रहता था. जिस घर में वह रहता था उसी के ग्राउंड फ्लोर पर उसकी बहन भी रहती हैं. जबकि आरोपी बुजुर्ग की पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक शव हितेश का ही है फिलहाल पुलिस (Police) आरोपी बुजुर्ग से ये पूछताछ कर रहीं हैं कि उसने अपने ही बेटे की हत्या क्यों की?

ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

ahemdabad policegujrat murder casemurder caseGujrat news

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?