गुजरात में नवसारी पुलिस (Gujrat police) ने करीब पांच साल तक एक लड़की का बलात्कार करने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में 37 साल के आसिम निजाम शेख को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए इसे लव जेहाद (Love jihad) करार दिया है. पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि कि आसिम निजाम शेख को ‘‘लव जिहाद के एक मामले में’’ मुंबई के निकट वसई से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया.
अदालत से उसकी रिमांड हासिल करने के बाद पुलिस ने शेख को खेरगाम की सड़कों पर घुमाया और लोगों से माफी मंगवाई. इस दौरान स्थानीय निवासियों ने "जय श्री राम" के नारे लगाए और पुलिस कर्मियों पर फूलों की बारिश की. कुछ महिलाओं ने पुलिस को गुलदस्ते भी दिये.
पुलिस ने शेख के बारे में जानकारी दी है कि शेख ने पहली बार पांच साल पहले लड़की से तब कथित तौर पर बलात्कार किया जब उसकी (पीड़िता की) आयु 16 साल थी. पुलिस ने बताया कि शेख ने लड़की का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया था, जिसका इस्तेमाल उसने उसे ब्लैकमेल करने के लिए किया.
पुलिस ने बताया कि शेख विवाहित है और उसके बच्चे हैं. उसने बताया कि आरोपी ने स्वयं को पकड़े जाने से बचाने के लिए पीड़िता को अपने साथी रौनक पटेल से विवाह करने के लिए मजबूर किया. पटेल हत्या के एक मामले में जेल में बंद था और वह हाल में पैरोल पर बाहर आया था. घटना के बाद दोनों आरोपी फरार थे. पुलिस के मुताबिक ‘‘शेख और पटेल प्राथमिकी दर्ज होने के बाद छुप गए. बाद में हमें पता चला कि शेख जयपुर से मुंबई गया है और वसई के एक होटल में रह रहा है. हमने मंगलवार को उसे वसई से पकड़ लिया और उसे यहां लेकर आए। यहां पॉक्सो की एक अदालत ने शेख को नौ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है’’ नवसारी पुलिस ने अपने बयान में बताया कि शेख पर अवैध रूप से शराब बेचने का आरोप है और उसके खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं.
पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून (पॉक्सो) और भारतीय दंड संहिता की बलात्कार एवं आपराधिक धमकी देने से जुड़ी धाराओं 376 (2) (एन) और 506 (2) और सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत खेरगाम पुलिस थाने में 23 जून को प्राथमिकी दर्ज की गई.
Maharashtra Politics: मेरे इस्तीफे का सवाल ही नहीं है, कुछ लोग फैला रहे अफवाह- सीएम शिंदे