Gurgaram: दिल्ली (Delhi) से सटे गुरुग्राम (Gurgaram) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने बॉस पर नशा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं महिला ने अपने बॉस पर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज की है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
30 साल की महिला ने दावा किया कि महिला जिस एप में काम करती है, उसके मैनेजर ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उसके साथ बलात्कार किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मॉल मैनेजमेंट से पुलिस ने मांगी CCTV फुटेज
उधर पुलिस ने मॉल प्रबंधन से मॉल के एंट्री और एग्जिट गेट के साथ, पार्किंग स्थल के सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने को कहा है, जहां कथित घटना हुई थी.