गुरुग्राम में एक बिल्डिंग का हिस्सा गिरने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. बिल्डिंग भी अभी भी एक एक महिला की डेड बॉडी फंसी हुई है. जिसे बचाने का काम जारी है. एनडीआरएफ ने अभी तक 2 लोगों को रेस्क्यू कर लिया है.
बिल्डिंग में रहने वाले लोगों का आरोप है कि चिटंल पैराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स का मालिक अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा
गौरतलब है कि कल शाम 6 बजे गुरुग्राम के सेक्टर 103 में आवासीय सोसायटी में एक इमारत का हिस्सा ढह गया था. इस हादसे में एक महिला की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि 22 मंजिला इमारत की निर्माणाधीन छठी मंजिल की छत का एक हिस्सा गिरने से ये हादसा हुआ