साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) के पॉश इलाके सेक्टर-109 की रिहायशी सोसाइटी में गुरुवार शाम हुए हादसे के बाद बचाव कार्य जारी है. यहां मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो चुकी है...जबकि अब भी एक दंपत्ति मलबे में फंसा हुआ है. बचाव कर्मी उनसे बातचीत कर पा रहे हैं.
चश्मदीदों के मुताबिक शिंटेल्स पैराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स ( CHINTELS PARADISO HOUSING COMPLEX) में गुरुवार शाम अपार्टमेंट की छत का एक हिस्सा गिरा और इसके मलबे से नीचे की कई मंजिलों की छतें टूटती गईं. बताया जा रहा है कि 22 मंजिला इमारत की निर्माणाधीन छठी मंजिल की छत का एक हिस्सा गिरने से ये हादसा हुआ. पहली मंज़िल पर अरुण श्रीवास्तव नामक शख्स और उनकी पत्नी फँसे थे, अरुण का पैर छत का लेंटर गिरने से उसके नीचे दब गया है. हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और SDRF की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया .
चुनाव से जुड़े LIVE अपडेट के लिए CLICK करें
बता दें हादसे पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि वे खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सभी लोग सुरक्षित हों, इसके लिए मैं दुआ करता हूं