गुरुग्राम (Gurugram) में 7-8 अगस्त की दरम्यानी रात एक युवती और उसके दोस्तों के साथ मारपीट और छेड़खानी के मामले में पुलिस (Police) ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पूरे मामले में 6 बाउंसर्स (Bouncer) और क्लब के मैनेजर (Club Manager) लोकेश को भी गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें: Tiranga Rally: नाव पर सवार होकर तापी नदी में निकाली तिरंगा रैली, मनाया आजादी के 75 साल का जश्न
क्लब मैनेजर समेत 6 बाउंसर्स गिरफ्तार
गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर (Gurugram Police Commissioner) कला रामचंद्रन ने कहा कि आरोपी बाउंसर नितिन, राम सिंह, सुमित, सोनू, मनदीप और राकेश गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा क्लब के मैनेजर की भी गिरफ्तारी हुई है. दरअसल गुरुग्राम के कांसा डांजा पब (Casa Danza) बार में एक लड़की अपने दोस्तों संग पार्टी करने गई थी. आरोप है कि क्लब में एंट्री के दौरान बाउंसर ने युवती के साथ अश्लील फब्तियां कसी और छेड़छाड़ कर दी. जिसका विरोध करने पर बाउंसर ने मयंक और उसके दोस्तों को सड़क पर ले जाकर लाठी डंडों से पिटाई की. पीड़ित का आरोप है बाउंसर्स ने उससे घड़ी और करीब 10 हजार रुपये भी छीन लिए.
इसे भी पढ़ें: PM Modi target Congress: मोदी पर काला जादू करा रही है कांग्रेस! PM बोले- नहीं चलेगी झाड़-फूंक
वायरल हुआ था घटना का वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ था. वहीं पीड़ित लड़की और उसके दोस्तों ने उद्योग विहार थाने में कांसा डांजा पब बार प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया था.