Gurugram news: हरियाणा के गुरुग्राम के नरसिंहपुर गांव में एक घर में तेंदुआ घुस गया है. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पहुंच गई है.
मौके पर गुरुग्राम पुलिस की टीम भी मौजूद है. लोगों से अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है. बताया जाता है कि अरावली रेंज से शिकार की तलाश में कई बार तेंदुए इन इलाकों में आ जाते हैं और कुत्तों का पीछा करते हुए रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते हैं.
इससे पहले भी गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 4 में तेंदुआ दिखा था जिसे काफी मशक्कत के बाद वन विभाग पकड़ने में सफल रहा