Haryana Fire News: हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में शनिवार की सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां के बिलासपुर इंडस्ट्रियल एरिया में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली एक कंपनी में भयंकर आग लग गई. फिलहाल, इस आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. आग के चलते कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही है.
वहीं प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, कंपनी में आग शार्ट सर्किट के चलते लगी है. यह अलग बात है कि दमकल विभाग के अधिकारियों ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार किया है. उनका कहना है कि जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा कि आग लगने की वजह क्या है. फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है, जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि सुबह स्थानीय लोगों ने अचानक फैक्ट्री में लगी आग को देखा जिसके बाद फैक्ट्री के अधिकारियों और दमकल को इसकी सूचना दी गई. सूचना के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं. दमकल के अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Spanish newspaper : अखबार ने भारत की तरक्की को सपेरे से जोड़ा, मचा हंगामा