बिग बॉस विनर एल्विश यादव से एक करोड़ रुपये की रंगदारी और धमकी देने के आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले, पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया था. लेकिन अब पुलिस ने गुजरात के वडनगर से आरोपी की गिरफ्तारी की है.
आरोपी ने करोड़पति बनने के लालच में यह कॉल किया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी गुजरात में आरटीओ एजेंट का काम करता है. आरोपी की पहचान शाकिर मतरानी के तौर पर हुई है.
इससे पहले एल्विश ने गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी के लिए फोन आया है. पुलिस ने मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था.