Gurugram crime News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में गुरुवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने BJP नेता को गोलियों से भून डाला. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना सदर बाजार में अग्रवाल धर्मशाला के निकट बताई जा रही है. घटना की जानकारी के लगते ही पुलिस मौके पर मौजूद है वहीं आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. गोली लगने के बाद युवक को फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, सोहना मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन रहे सुखबीर उर्फ सुक्खी गुरुवार की दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे गुरुग्राम के सदर बाजार स्थित गुरुद्वारा रोड पर रेमंड के शोरूम में कपड़े खरीदने पहुंचे थे. तभी हथियारों से लैस 4-5 बदमाश शोरूम में घुस गए. बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. बदमाशों ने 10 से ज्यादा राउंड फायर किए.
जिसमें सुखबीर उर्फ सुक्खी को कई गोलियां लगी. खून से लथपथ सुखबीर को तुरंत पास में ही स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बदमाश सुखबीर का पीछा करते हुए शोरूम के भीतर घुसे. फायरिंग के वक्त शोरूम के अंदर मौजूद कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से छुपकर अपनी जान बचाई.
ये भी पढ़ें: UP News: आस्था के नाम पर ठगी, भगवान की ऑनलाइन मूर्तियां मंगवाकर खेत में दबाईं, जानें कैसे खुली पोल?