Gwalior Maharaj Jyotiraditya Scindia: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खास अंदाज में अपने बेटे महाआर्यमन के साथ नवमी पूजा की. ग्वालियर रियासत के महाराज का शाही अंदाज सुर्खियों में है.
इस दौरान पूरे विधि विधान से गोरखी राजघराने के महाराज ने पूजा अर्चना की. परंपरा के मुताबिक गोरखी राजघराने की नवमी पूजा रियासत के लिए काफी अहम है
राजघराने की कुलदेवी की नवमी पर पूजा अर्चना की परंपरा सालों से चली आ रही है. पूरी तरह महाराज के पोशाक में ज्योतिरादित्य सिंधिया हर साल इस परंपरा को निभाते हैं इस दौरान ग्वालियर की जनता की काफी भीड़ होती है. महाराज के साथ राजघराने के सरदार भी चलते हैं.
Dussehra 2023: 65 सालों से मुस्लिम परिवार बना रहा रावण, जानिए कलाकार चांद बाबू की कहानी