Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद विवाद की सुनवाई अब फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) में होगी. वाराणसी के सिविल कोर्ट (Varanasi Civil Court) ने बुधवार को ये फैसला किया है. इस मामले में अगली सुनवाई 30 मई को होगी. फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस मामले की सुनवाई जज महेंद्र पांडे (Judge Mahendra Pandey) करंगे. बता दें कि हिंदू पक्ष ने सिविल कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. इसमें ज्ञानवापी मस्जिद हिंदुओं को सौंपने और पूजा की मांग की गई थी, जिसपर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है.
ये भी पढ़ें: हाथ का साथ छोड़ 'अखिलेश की साइकिल' पर सिब्बल सवार, भरा राज्यसभा का पर्चा
गौरतलब है कि वाराणसी जिला कोर्ट में चल रहा ज्ञानवापी का ये दूसरा मामला है. उसपर गुरुवार यानी 26 मई सुनवाई होगी. सिविल जज सीनियर डिविजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत में इस अलग मामले को लेकर मंगलवार को याचिका दायर की गई थी. यह याचिका विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन की पत्नी की ओर से दाखिल की गई थी. इससे पहले ज्ञानवापी मामले पर वाराणसी जिला कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई थी. इसमें कोर्ट ने हिंदू और मुस्लिम पक्ष दोनों की बातें सुनीं. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सर्वे रिपोर्ट पर आपत्तियां दर्ज कराने का निर्देश दिया है.
अब ज्ञानवापी मामले पर सुनवाई से पहले एक नया विवाद सामने आया है. जिसमें मस्जिद की जमीन को लेकर घोटाले की बात कही गई है. इसमें इंतजामिया कमेटी पर कई गंभीर सवाल उठाए गए हैं. कमेटी पर ज्ञानवापी मस्जिद की 17 बिस्वा जमीन बेचने का आरोप लगाया गया है. इस मामले पर हिंदू पक्ष ने इंतजामिया कमेटी से सवाल किया है कि वो जमीन कहां गई? याद रहे कि ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़ी इस नई याचिका पर आज यानी बुधवार को सुनवाई होनी है.