Gyanvapi Masjid Row: ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi masjid) विवाद मामले पर सोमवार को वाराणसी (varanasi) की जिला कोर्ट में सुनवाई हुई. दोनों तरफ की दलीलें सुनकर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. यह फैसला कल दोपहर 2 बजे आएगा. इसका मतलब ये है कि कोर्ट मंगलवार को इस पर फैसला करेगा कि पहले किस मसले पर सुनवाई होगी और उसकी प्रक्रिया क्या होगी?
ज्ञानवापी विवाद पर सोमवार को सर्वे रिपोर्ट पेश की गई. दोनों पक्षों ने बारी-बारी से अपनी बातों को रखा. जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में करीब 45 मिनट तक सुनवाई चली. फैसला मंगलवार को सुनाया जाएगा. इस दौरान दोनों पक्षों के 19 वकीलों और चार याचिकाकर्ता कोर्ट रूम में मौजूद रहे. दरअसल, वादी पक्ष की तरफ से जिला जज की कोर्ट से यह मांग की गई कि सर्वे के दौरान इकट्ठा किए गए साक्ष्यों को कोर्ट पहले देख ले फिर आगे किसी तरह की सुनवाई करें.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं मुस्लिम पक्ष मुकदमे के वैधता पर ही सुनवाई कराना चाहती थी. जिस पर कोर्ट ने कल की तारीख सुनवाई के लिए तय कर दी है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने यह मामला वाराणसी कोर्ट को ट्रांसफर किया था. सुप्रीम कोर्ट ने अदालत को 8 सप्ताह में सुनवाई पूरी करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: Inflation: महंगाई से मिलेगी निजात, 2 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार