तीन दिनों से चल रहा ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे (Gyanvapi Survey) पूरा हो गया है. हिंदू पक्ष का दावा है कि तीसरे और अंतिम दिन की खुदाई में ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Complex) से 8 मीटर व्यास का एक शिवलिंग (Shivling in Gyanvapi) मिला है. हिंदू पक्ष ने मस्जिद परिसर के वजूखाने में शिवलिंग मिलने का दावा किया है. जिसे बहुत ही महत्वपूर्ण साक्ष्य माना जा रहा है. वहीं ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) मंगलवार को सुनवाई करेगा. जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ (Justice D.Y Chandrachud) और जस्टिस पी एस नरसिम्हा (Justice P.S Narasimha) की बेंच मामले की सुनवाई करेगी.
किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित
सर्वे टीम में शामिल हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन (Harishankar Jain) ने शिवलिंग मिलते ही तुरंत वाराणसी कोर्ट (Varanasi Court) में आवेदन दिया. अदालत ने डीएम को निर्देश दिया कि जहां शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है, उस स्थान पर लोगों का प्रवेश वर्जित कर केवल 20 लोगों को नमाज अदा करने की इजाजत दी जाए. कोर्ट ने उस हिस्से को सील करने का निर्देश दिया, जहां एक शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है. अदालत ने पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी और CRPF कमांडेंट को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी है.
मुस्लिम पक्ष का दावा
ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) के सर्वे में शिवलिंग मिलने पर मुस्लिम पक्ष का कहना है कि सर्वे में कोई शिवलिंग नहीं मिला है. मुस्लिम पक्ष के वकील मुमताज अहमद (Advocate Mumtaz Ahmed) ने कहा कि सर्वे का काम पूरा हो गया है. अब रिपोर्ट पेश की जाएगी. इसके बाद जिसको ऑब्जेशक्शन करना होगा वे अदालत में किया जाएगा.