वाराणसी में सोमवार को तीसरे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ज्ञानवापी मस्जिद (gyanvapi masjid) परिसर का सर्वे पूरा हो गया. इस बीच हिंदू पक्ष के अधिवक्ता ने दावा किया कि ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग मिला है. सर्वे पूरा होने के बाद कोर्ट ने उस स्थान को सील करने का आदेश जिला प्रशासन को दिया. इधर, इस मामले को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- हम किसी हथकंड़ों से नहीं डरेंगे
ज्ञानवापी सर्वे के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद थी और कयामत के दिन तक मस्जिद ही रहेगी . उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि हम किसी हथकंड़ों से नहीं डरेंगे.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा-शिवलिंग मिलने की सूचना से खुश हूं
इस मामले पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने की सूचना से शिवभक्त होने के नाते मैं बहुत खुश हूं. देश का हर शिवभक्त खुश है. सदियों से नंदी जी प्रतीक्षारत थे कि मेरे भोले बाबा कम मुझे मिलेंगे और अब मिल गए हैं. माननीय न्यायालय के आदेश से कमिश्नर वहां गए. सर्वे किया गया और वहां शिवलिंग मिलने की बात सामने आई.
उन्होंने कहा कि यह खुशी का अवसर है और आगे कोर्ट जो भी आदेश देगा वह उसका स्वागत करेंगे. ओवैसी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ओवैसी जैसे लोग हैदराबाद में बैठकर अनर्गल बयान बाजी ना करें ज्ञानवापी के मसले में कोर्ट के फैसले का सम्मान करें.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
महबूबा मुफ्ती ने कहा- भाजपा को भगवान मस्जिद में ही मिलता है
वहीं इस मामले पर पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने इसे ध्यान भटकाने की राजनीति बताते हुए कहा कि हो सकता है कि इनको भगवान मस्जिद में ही मिलता हो.
महबूबा ने सवाल करते हुए आगे पूछा कि ज्ञानवापी मस्जिद के पीछे पड़े हैं, क्या इसके बाद सब बंद हो जाएगा? उन्होंने कहा कि यहां माहौल बदलने की जरूरत है. हिन्दू-मुस्लिम मिलकर एक साथ रहे. लोग प्रदर्शन भी नहीं कर रहे है क्योंकि उनको लग रहा है हम प्रदर्शन करेंगे तो हमारे ऊपर मामले दर्ज करेंगे.
ये भी पढ़ें: Delhi Demolition: BJP पर भड़के केजरीवाल, पूछा- दिल्ली में 80% हिस्से गैरकानूनी, क्या करेंगे तबाह?