ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) परिसर के तालाब में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में विराजमान नंदी चर्चा के केंद्र में आ गए हैं. नंदी का मुंह मस्जिद के तालाब की ओर है. वाराणसी की 3 महिलाओं ने अदालत में एक अर्जी दाखिल कर सर्वे को आगे बढ़ाए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में जिस जगह नंदी विराजमान हैं उसके सामने की दीवार को तोड़कर वहां सर्वे कराया जाए.
इस मामले में ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) प्रकरण की वादी महिलाओं ने सिविल जज की कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर नंदी (Nandi in Kashi Vishwanath) के सामने बनी दीवार को तोड़े जाने की याचिका डाली, जिसपर आज सुनवाई होनी थी. वकीलों के हड़ताल की वजह से कोर्ट में कल रिपोर्ट पेश होगी, जिस पर सुनवाई होगी.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बाता दें कि इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी हो चुकी है. जहां सुप्रीम कोर्ट ने ये साफ किया है कि निचली अदालत की कार्यवाही में फिलहाल कोई भी दखल नहीं दिया जाएगा. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद में नमाज पर रोक से इनकार कर दिया. कोर्ट ने नमाज जारी रखने के आदेश दिए. इसके साथ ही कोर्ट ने जिस जगह पर शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है, वहां की सुरक्षा के निर्देश भी दिए गए. अब वाराणसी कोर्ट में ही मामले की आगे की सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case: 9 तालों से सील हुआ मस्जिद का वजूखाना, CRPF के जवान 24 घंटे रखेंगे नजर