1-Gyanvapi Masjid Case: 30 मई को अगली सुनवाई
ज्ञानवापी मस्जिद केस को लेकर गुरुवार को वाराणसी (varanasi) की जिला अदालत में सुनवाई हुई. अब इस मामले में 30 मई को अगली सुनवाई होगी. मुस्लिम पक्ष ने सुनवाई के दौरान कहा कि शिवलिंग को लेकर अफवाह फैलाई गई, मस्जिद में कोई शिवलिंग है ही नहीं.
2-कृष्ण जन्मभूमि केस: 36 तारीखों के बाद सुनवाई
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान (krishna janmabhoomi) से सटी शाही ईदगाह मस्जिद हटाने की मांग करने वाली याचिका पर गुरुवार को जिला कोर्ट में पहली बार सुनवाई हुई. अब इस याचिका पर 1 जुलाई को अगली सुनवाई होगी. ये याचिका सितंबर 2020 में कोर्ट में दाखिल की गई थी.
3-अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के हिंदू मंदिर होने का दावा
राजस्थान के अजमेर (Ajmer) में स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के हिन्दू मंदिर होने का दावा किया गया है . दिल्ली की महाराणा प्रताप सेना की ओर से ये दावा किया गया है. महाराणा प्रताप सेना ने राष्ट्रपति, राजस्थान के मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों को पत्र लिखकर पुरातत्व विभाग से सर्वे करवाने की मांग की है.
4-बंगाल ममता सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के विश्वविद्यालयों में सीएम होगी चांसलर
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) जल्द ही राज्यपाल की जगह राज्य के सभी विश्वविद्यालयों की चांसलर बन जाएंगी. बंगाल विधानसभा में जल्द ही इसे लेकर संशोधित बिल पेश किया जाएगा. गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया.
5- योगी सरकार ने पेश किया बजट, इन पर रहा फोकस
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Goverment) ने गुरुवार को अपना छठा बजट पेश किया. 6.15 लाख करोड़ से ज्यादा के बजट में किसानों से लेकर महिलाओं और युवाओं तक सबके लिए सौगाते हैं. बजट पेश होने के बाद सीएम योगी ने कहा कि ये बजट यूपी की 25 करोड़ जनता की जन आकांक्षा को ध्यान में रख कर बनाया गया.
ये भी पढ़ें-Krishna Janmabhoomi Case: 36 तारीखों के बाद शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की याचिका पर सुनवाई
6-नागपुरः अस्पताल में खून चढ़ाने के बाद चार बच्चे HIV पॉजिटिव, एक की मौत
नागपुर (Nagpur) के एक अस्पताल में चार बच्चे कथित तौर पर खून चढ़ाने के बाद एचआईवी संक्रमित हो गए. इनमें से एक बच्चे की मौत हो गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट् के स्वास्थ्य विभाग ने उच्च स्तरीय जांच बैठा दी है.
7- सऊदी अरब के इस ऐलान से भारत की भी बढ़ेगी टेंशन
दुनिया के सबसे बड़े तेल उत्पादकों में से एक सऊदी अरब ने स्पष्ट कर दिया है कि वो तेल की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाएगा. सऊदी के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान का कहना है कि तेल की कोई कमी नहीं है फिर कच्चे तेल का उत्पादन किस आधार पर बढ़ाया जाए.
8-पाकिस्तान सरकार को इमरान ने दिया 6 दिनों का अल्टीमेटम
पाकिस्तान की सत्ता से बेदखल किए गए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने गुरुवार को शहबाज सरकार के खिलाफ हुंकार भरी. उन्होंने कहा या तो नए सिरे से चुनाव कराए या और बड़े विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहे. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर चुनाव निर्धारित नहीं हुए तो वह अगले सप्ताह एक नई रैली शुरू करेंगे.
9-IPL 2022:राहुल के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड; क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर रह गए पीछे
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल आईपीएल (IPL) के इतिहास में चार सीजन में 600 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एलिमिनेटर में अर्धशतकीय पारी खेलकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.
ताजा खबर के लिए यहां क्लिक करें
10-21 साल की बंगाली एक्ट्रेस बिदिशा ने किया सुसाइड, फंदे से लटका मिला शव
बंगाली एक्ट्रेस बिदिशा डे मजूमदार ने अपने फ्लैट में फंदे से लटकर जान दे दी. बुधवार को 21 साल की बिदिशा का शव उनके फ्लैट से फंदे से लटका मिला. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को बिदिशा के घर से सुसाइड नोट भी मिला है.