महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक युवक को ऑनलाइन शॉपिंग करना भारी पड़ गया. दरअसल, इस शख्स ने online shopping platform से 46,000 रुपये का iPhone ऑर्डर किया था लेकिन उसके पार्सल में साबुन की तीन टिकिया मिलीं.
पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग में युवक के साथ हुए इस फ्रॉड की जानकारी दी है.
भयंदर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि, ऐसा लग रहा है कि युवक के पार्सल के साथ डिलीवरी के टाइम छेड़छाड़ की गई.
पुलिस के मुताबिक जैसे ही युवक ने इस पार्सल को ओपन किया तो उसमें बर्तन धोने वाले साबुन की तीन टिकियां मिलीं.
इस मामले में युवक की शिकायत को आधार बनाकर पुलिस ने अज्ञात अपराधी के खिलाफ IPC की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
Bengaluru Car Accident: बेंगलुरु में भयानक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने लोगों को हवा में उड़ाया