देखिए कैसे शहर के बीचों बीच लड़कियों ( girls fight)के दो गुटों (groups) में जमकर मारपीट हो रही है. कोई लात-घूसों से एक दूसरे पर हमलावर है. तो कोई लाठी-डंडे से दूसरे को चित करने चला है. लड़कियों के बीच मारपीट का वायरल वीडियो
viral video) हिल्द्वानी के पुलिस योगा पार्क का बताया जा रहा है. जहां घूमने आए लड़कियों के दो गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. फिर क्या था दोनों तरफ से जूतमपैजार शुरू हो गई. लड़कियों को यूं आपस में लड़ता देख वहां मौजूद लोगों
ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया ( social media) पर वायरल कर दिया.
यहां भी देखें: जब बीच जंगल में खुद को आइने में देखकर डर गया भालू...
लड़कियों के दो गुटों में मारपीट
वीडियो में दिख रहा है कैसे लड़की हाथ में लाठी लेकर मारने दौड़ती है और फिर वार करना शुरू कर देती है. गनीमत रही कि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. इसी बीच पुलिस ( police)वक्त पर पहुंच गई और मामले को शांत करा दिया.