दिल्ली के होलम्बी कलां में सोमवार को हैंड ग्रेनेड मिले हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि करीब 7 से 8 देसी हैंड ग्रेनेड (Hand Grenades) बरामद किए गए हैं. उन्हें होलम्बी कलां (Holambi Kalan) क्षेत्र के एक खेत में छिपाकर रखा गया था. कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया है. बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी भी मौके पर मौजूद हैं.
ये भी देखे:राजस्थान में गर्मी में पकड़ा जोर, बांसवाड़ा में पारा 40 के पार
इससे पहले बीते जनवरी के महीने में भी दिल्ली पुलिस(delhi police) ने गणतंत्र दिवस से पहले एक घर से हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे. अधिकारियों ने बताया था कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भलस्वा डेयरी क्षेत्र में एक घर से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे