Mumbai: मुंबई में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa row) के जाप को लेकर विवाद गरमा गया है. अमरावती से सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने आज मातोश्री (Matoshree) के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया. नवनीत राणा के घर के बाहर शिवसैनिकों (Sena workers) का प्रदर्शन तेज हो गया. शिवसैनिक बैरिकेड तोड़कर लोग आगे बढ़ गये, वो नवनीत को मातोश्री जाने से रोक रहे हैं. शिवसेना के कई वरिष्ठ नेता भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं.
इस बीच नवनीत राणा ने कहा है कि उनके घर में शिवसैनिक घुस रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें मातोश्री जाने से रोका जा रहा है. लेकिन हमें कोई नहीं रोक सकता. हम मातोश्री के बाहर जाएंगे और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. नवनीत के पति रवि राणा निर्दलीय विधायक हैं, दोनों ने ही मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी. नोटिस मिलने के बावजूद नवनीत राणा हनुमान चालीसा के पाठ पर अड़ी हैं.
दरअसल राणा दंपत्ति ने ऐलान किया था कि वे 23 अप्रैल यानी शनिवार को सुबह 9 बजे मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को वे बालासाहेब ठाकरे वाला हिंदुत्व याद दिलाना चाहते हैं. उनका कहना है कि मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने से खुद उद्धव ठाकरे भी उन्हें नहीं रोक सकते.
बता दें शिवसेना सांसद संजय राउत ने मीडिया से कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करना और रामनवमी मनाना आस्था का विषय है न कि दिखावे का. उन्होंने कहा, राणा जैसे लोग भाजपा के लिए नौटंकी और स्टंट करने वाले पात्र हैं. लोग इस तरह के स्टंट को गंभीरता से नहीं लेते.
ये भी पढ़ें:Prayagraj Murder: प्रयागराज में फिर हुआ नरसंहार, एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या