कोरोना के भारत (Corona in India) में खतरे के बीच पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में इस साल न्यू ईयर का जश्न (New Year Celebration) फीका नहीं पड़ेगा. नए साल के मौक़े पर यहाँ पर्यटक आधी रात को भी खाने पीने की चीजों को लुत्फ उठा सकेंगे.
2 फरवरी तक रेस्टोरेंट और ढाबा 24 घंटे खोलने का फैसला
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 2 फरवरी तक प्रदेश के सभी रेस्टोरेंट, ढाबा, भोजनालयों और चाय की दुकानों को चौबीस घंटे खोले जाने का फैसला लिया है. हालांकि ये दुकान मालिकों के ऊपर निर्भर करेगा कि वो अपनी दुकान को कितने बजे तक खोलेंगे, उनके ऊपर दुकान को चौबीस घंटे खोले जाने की बाध्यता नहीं होगी. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने यह जानकारी दी.