Har Ghar Tiranga: अगस्त का महीना शुरू हो चुका है. यानी यौम-ए-आजादी (Independence Day) में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इससे पहले केंद्र सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान को शुरू करने की योजना तैयार कर ली है. इसके तहत देशभर में करोड़ों लोगों के घरों में तिरांग पहुंचाने की योजना है. इस काम का जिम्मा केंद्र सरकार ने भारतीय डाक विभाग को सौंपा है.
अभियान के तहत देश के सभी पोस्ट ऑफिस में भारतीय झंडों की बिक्री
देश में 1.6 लाख पोस्ट ऑफिसेज के बड़े नेटवर्क का फादा उठाने और अभियान के तहत देश के सभी पोस्ट ऑफिस में भारतीय झंडों की बिक्री करने का फैसला किया गया है. बता दें कि सरकार 13-15 अगस्त, 2023 के बीच हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन कर रही है.
हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत
बता दें कि लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना और भारत की यात्रा के लिए गर्व की भावना पैदा करने के लिए सरकार ने पिछले साल हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की थी. यह अभियान 2022 में काफी सफल रहा था, जहां 23 करोड़ परिवारों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया और छह करोड़ लोगों ने हर घर तिरंगा वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड की थी.