हरियाणा (Hayana) के गुरुग्राम (Gurugram) में मानेसर (Manesar) में प्रदर्शनकारी श्रमिकों ने एक बस (Bus) को आग ली और कई बसों में तोड़फोड़ की. वो अपने कुछ सहयोगियों को बर्खास्त करने का विरोध कर रहे थे. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. पुलिस ने एक्शन लेते हुए 123 श्रमिकों को अरेस्ट कर लिया है. ये मामला मानेसर के सेक्टर 3 में स्थित जेएनएस इन्सट्रूमेंट्स लिमिटेड (JNS Instruments Limited) का है. ये कंपनी मारुति के लिए कल-पुर्जे बनाती है. प्रदर्शनकारी श्रमिक, कंपनी द्वारा उनके कुछ सहयोगियों को हटाए जाने के विरोध में पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.
उनकी मांग की है कि सभी हटाए गए श्रमिकों को वापस नौकरी पर रखा जाए. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अधिकारियों ने कंपनी में धारा 144 लागू कर दी थी और कंपनी परिसर के 500 मीटर के दायरे में किसी भी प्रदर्शनकारी के प्रवेश पर रोक लगा दी थी. हालांकि, प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने मंगलवार सुबह कंपनी के प्रवेश द्वार को अवरुद्ध कर दिया. इसके बाद शाम को 7 बजे प्रदर्शनकारी कंपनी के बाहर जमा हो गए और हिंसा की.