Hardoi Road Accident: शुक्रवार रात को उत्तर प्रदेश के हरदोई में बड़ा सड़क हो गया. जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो और अनंगपुर की ओर से आ रही गन्ने से भरी ट्रॉली में टक्कर हो गई. इस हादसे में दूल्हा, उसके पिता और बहनोई समेत 5 लोगों की मौत हो गई. खबर है कि इस हादसे में 3 लोग जख्मी हो गए.
यह भी पढ़ें: Kota: हॉस्टल की छठी मंजिल से गिरकर स्टूडेंट की दर्दनाक मौत, CCTV में कैद हुआ हादसा
अमर उजाला की खबर के मुताबिक हरदोई के हरपालपुर क्षेत्र के कुड़हा गांव के देवेश की शुक्रवार को शादी थी. कई गाड़ियों में सवार होकर बराती शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के अभायन गांव जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.