Hardoi underground House: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक युवक की कारीगरी का कमाल देखकर हर कोई हैरान है. इरफान उर्फ फकीर पप्पू बाबा का घर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस शानदार घर को देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं.
दरअसल फकीर पप्पू बाबा नाम के युवक ने जमीन के अंदर 11 कमरों का घर बनाया है. इतना ही नहीं ये घर जमीन के अंदर बनाया गया दो मंजिला घर है, जो इतना सुंदर है कि इसे देखने अब दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. इस घर में दीवारों पर की गई नक्काशी को देख हर कोई हैरान है.
यहां भी क्लिक करें: Chandrayaan 3: प्रज्ञान रोवर ने पृथ्वीवासियों के लिए भेजा खास मैसेज, जानें- क्या कहा?
गौर करने वाली बात ये है कि शख्स को अपना ये आशियाना बनाने में पूरे 12 साल का वक्त लगा है और भूमिगत दो मंजिला मकान में हवा और सूर्य की रोशनी अंदर जाने का पूरा ख्याल रखा गया है.