Haridwar: हरिद्वार के ज्वालापुर में एक मुस्लिम चिट फंड कंपनी का संचालक हजारों लोगों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया. इस खबर के फैलते ही निवेशकों में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचकर आरोपी अब्दुल रज्जाक की गिरफ्तारी और न्याय की मांग करने लगे. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज कर लिया है. चिट फंड कंपनी से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है. आरोपी के बैंक खातों को भी फ्रीज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: Subhash Chandra Bose: 'अधूरा है अभी नेताजी का सपना, मिलकर करना होगा पूरा',पराक्रम दिवस पर बोले RSS प्रमुख
बताया जा रहा है कि अब्दुल रज्जाक करीब 20 साल से मुस्लिम फंड नाम की संस्था संचालित कर रहा था, जिसमें करीब 17 हजार खाताधाक हैं. रविवार सुबह जब खाताधारक पैसे निकालने पहुंचे तो ऑफिस बंद मिला और पता चला कि रज्जाक सभी की रकम लेकर फरार हो गया है.