दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) समेत उत्तर भारत में गर्मी कहर ढा रही है. गर्मी से निजात पाने के लिए लोग पहाड़ी राज्यों (Hill States) का रुख कर रहे हैं. उत्तराखंड में वीकेंड (Weekends in Uttarakhand) पर जाने वाले सैलानियों को रविवार को भारी जाम का सामना करना पड़ा. हरिद्वार में सैलानियों की भीड़ बढ़ने से पुलिस और प्रशासन की ट्रैफिक को लेकर बनाई गई सारी व्यवस्था धरी की धरी रह गई. रविवार को बाजारों की गलियों से लेकर हाईवे पर जाम ही जाम नजर आया. महज एक किलोमीटर का सफर तय करने लिए भी लोगों घंटों इंतजार करना पड़ा.
हाईवे पर 5 किलोमीटर लंबे जाम में फंसे वाहन सड़क पर रेंग-रेंगकर आगे बढ़ रहे थे. हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंभी कतार लग गई. इस दौरान यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जो लोग अपना वीकेंड उत्तराखंड में एन्जॉय करने गए थे, उन्हें जाम और गर्मी ने रुला दिया. जाम की सबसे ज्यादा खराब स्थिति कनखल के सिंहद्वार चौराहे (Singhdwar Kankhal) और शंकराचार्य चौक (Shankaracharya Chowk) तक थी. इसके बाद चंडी घाट और फिर आरटीओ की तरफ से लंबा जाम लगा रहा. हाईवे के साथ-साथ शहर की सड़कों पर भी जाम का यही हाल रहा.
बता दें कि चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) शुरू होने के बाद से ही उत्तराखंड में लगातार श्रद्धालुओं और सैलानियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. रविवार को हालात काबू से बाहर हो गए और हरिद्वार की सड़कें जाम हो गई.