हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) में खालिस्तानी (Khalistani) संगठनों से जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार (arrested) किया गया है. इनके पास से एक ऑटोमेटिक एके-47 (AK-47 recovered), चार विदेशी पिस्टल, एक देशी पिस्टल और 56 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. हरियाणा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ यूएपीए के साथ ही अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज (FIR) कर लिया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी सोशल मीडिया के जरिए खालिस्तान टाइगर फोर्स और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के संपर्क में थे, और सभी हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले है. सोनीपत में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरियाणा पुलिस को पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों से संदिग्धों के बारे में कुछ जानकारी मिली थी, जो सोनीपत के रहने वाले हैं और उनका पिछला आपराधिक रिकॉर्ड है, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि खालिस्तान समर्थक आतंकवादी समूह इन लोगों का इस्तेमाल कर पंजाब और अन्य जगहों पर निशाना बनाकर हत्याओं को अंजाम देने और आतंक का माहौल कायम करने की कोशिश में थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि देश में आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए चारों आरोपियों को विदेश से फंडिंग और हथियारों की सप्लाई की जा रही थी. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर इनके लिंक और दूसरे साथियों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है.