Haryana Flood: हरियाणा के अंबाला (Ambala) से एक स्कूल की भयावह तस्वीर सामने आई है. यहां बाढ़ का प्रकोप तो थोड़ा कम हो रहा है, लेकिन स्कूल (School) जाने वाले छात्रों के लिए अभी भी समस्या कम नहीं हुई है.
तस्वीरें बता रही है कैसे हैं हालात
राज्य के अंबाला जिले से सामने आई स्कूल की यह तस्वीर इस बात की गवाह है कि यहां कैसे हालात हैं. स्कूलों में पानी भर गया है. क्लास रूम में बैठने तक के हालात नहीं हैं. हालांकि इस बीच यहां सफाई और स्कूल को फिर से शुरू करने का काम भी किया जा रहा है.
घर बैठने को मजबूर हुए छात्र
गौरलतब है कि यहां ज्यादातर छात्रों की किताबें, स्कूल बैग और ड्रेस या तो पानी में खराब हो गई या बाढ़ में बह गई है. जिसके बाद अभिभावक शिक्षकों को सूचना देते देते थक गए हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसे में कई छात्र घर पर बैठे हैं. उधर, राज्य में बाढ़ के कारण स्कूल बंद कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: Delhi Dry Days: दिल्ली में 4 दिन नहीं मिलेगी शराब, इस दिन है ड्राई डे?