हरियाणा में जारी हिंसा पर राज्य सरकार हाई लेवल मीटिंग कर रही है. इस बीच नूंह हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी दी कि नूंह में फैली हिंसा में 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बुधवार को उनकी रिमांड होगी ताकि हिंसा में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके. रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंसा में अबतक 22 FIR दर्ज की गई हैं.
गुरुग्राम पुलिस ने भी ट्वीट कर लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी तरह की चिंता ना करें क्योंकि संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है.