Rape in Haryana: हरियाणा के फरीदाबाद में 7 साल की बच्ची से रेप (Rape) और फिर ब्लेड से गला रेतकर हत्या (Killed) की दर्दनाक वारदात सामने आई है. खबरों के मुताबिक, आरोपियों की हैवानियत यहीं नहीं रुकी हत्या के बाद भी उन्होंने बच्ची के शव को ईंट-पत्थर से कुचलकर अरावली के जंगल में फेंक दिया. मामले के सामने आने के बाद पूरे इलाके में आक्रोश है.
वारदात के विरोध में प्रदर्शन करते हुए पीड़ित परिजन और गांववालों ने बड़खल अनखीर रोड को जाम कर दिया और न्याय की मांग की. बताया जा रहा है कि बुधवार रात सूरजकुंड रोड पर अनखीर रोड के पास से बच्ची स्कूल से लौट रही थी तो उसका अपहरण किया और घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.