हाल ही में दिल्ली (Delhi) स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) की दीवारों पर ब्राह्मणों (Brahmin) के खिलाफ नारे लिखे जाने का मामला सामने आया था और अब हरियाणा (Haryana) के सिरसा (Sirsa) में भी कुछ इसी तरह नारे लिखे गए हैं. यहां डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय कॉलेज की दीवारों पर 'ब्राह्मण हरियाणा छोड़ो' के नारे लिखे गए हैं. इतना ही नहीं यहां कई जगहों पर खालिस्तान (Khalistan) के समर्थन में भी नारे लिखे गए है. चूंकि सिरसा का डबवाली राजस्थान और पंजाब बॉर्डर पर है. ऐसे में डबवाली पुलिस इसकी राजस्थान और पंजाब में भी जांच कर सकती है.
इसे भी पढ़ें: Jodhpur News: शादी में फटा हलवाई का गैस सिलेंडर, दूल्हे के माता-पिता सहित 60 लोग झुलसे, 5 की मौत
बता दें कि इससे पहले जेएनयू की दीवारों पर भी ब्राह्मणों के खिलाफ नारे लिखे गए थे. कुछ नारे तो बेहद भड़काऊ थे, मसलन, ब्राह्मण कैंपस छोड़ो.