Haryana Nuh Clash: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद से प्रशासन की ओर से बुलडोजर एक्शन (Bulldozer Action) लगातार दूसरे दिन जारी है. इस वक्त प्रशासन ने करीब 45 दुकानों को जमींदोज कर दिया है और अवैध कब्जे को भी खाली कराया जा रहा है. अवैध निर्माण (illegal construction) पर हो रहे बुलडोजर एक्शन से पूरे शहर में हड़कंप मचा है.
इस वक्त कार्रवाई जहां हो रही है. यह वही जगह है जहां 31 जुलाई को पत्थरबाजी और आगजनी हुई थी. जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आदेश पर हुई है. कार्रवाई शाम तक होनी है.
ये भी पढ़ें : Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी सर्वे के दूसरे दिन मुस्लिम पक्ष ने किया सहयोग, हिंदू पक्ष ने जताई खुशी
इस मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों के जवान मौजूद हैं. इस मामले में अब तक कुल 202 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 102 एफआईआर दर्ज की गई हैं.
31 जुलाई को हरियाणा के नूंह जिले में सांप्रदायिक दंगा भड़कने के चार दिन बाद जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर कथित तौर पर कब्जा कर बनाई गईं 250 झुग्गियों और अन्य अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया था.
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) ने हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा पर डीएम और एसपी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. एनसीएम ने कहा, "इस बाबत पत्र दिनांक 31.07.2023 को हरियाणा के नूंह के एसपी और डीएम को 21.08.2023 तक एक विस्तृत रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है."
एनसीएम की ओर से शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील भी जारी की गई है.एनसीएम ने कहा कि आयोग सभी समुदायों से आग्रह करता है वे गलत इरादों वाले व्यक्तियों के शरारती और प्रेरित संदेशों का शिकार न हों और सभी परिस्थितियों में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखें, जो समय की जरूरत है.