ये खौफनाक तस्वीरें हरियाणा (Haryana) के यमुनानगर की हैं. रोड रेज (Roadrage) की मामूली बात पर कुछ दबंग एक युवक को दरिंदगी से पीट रहे हैं. युवक रहम की भीख मांग रहा है लेकिन दबगों का ग्रुप बेरहमी (brutally beaten) से बाज नहीं आ रहा.
ये भी देखें । CNG Price Hike: वोटिंग खत्म होते ही मंहगाई की दस्तक, दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में CNG के रेट बढ़े
दरअसल पूरा विवाद गाड़ी को ओवरटेक करने को लेकर हुआ. बताया जा रहा है कि इनेलो नेता गोपाल भाटी का बेटे का स्कॉर्पियो सवार करीब आधा दर्जन युवकों से ओवरटेक को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद स्कॉर्पियो सवार लोगों ने उसे गाड़ी से उतार कर इस बेरहमी से पीट दिया. हद तो ये है कि ये पूरी वारदात सरेआम सड़क पर हो रही है और भीड़ तमाशबीन बनी हुई है. वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी युवकों के बारे में अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है.