Haryana DSP Surendra Singh Murder : हरियाणा के नूंह में DSP को डंपर से कुचलने वाले ड्राइवर को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. उसके पैर में गोली लगी है. ड्राइवर का नाम इकरार बताया जा रहा है. फिलहाल नलहर मेडिकल कॉलेज (Nalhar Medical College) में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, CIA इंचार्ज सुरेंद्र सिद्धू की टीम आरोपियों को पकड़ने गई थी इसी दौरान आरोपियों से उनकी मुठभेड़ हो गई. इसी मुठभेड़ में इकरार को गोली लगी.
ये भी पढ़ें| Haryana News: कौन थे DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई, जिन्हें खनन माफिया ने डंपर से कुचलकर मार डाला
बता दें कि मेवात के तावडू में Haryana DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई अवैध खनन रोकने गए थे. ये घटना सोमवार रात 11:30 बजे की बताई जा रही है. डीएसपी को जानकारी मिली थी कि अवैध खनन हो रहा है. वो मौके पर पहुंचे. उन्होंने खनन कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश की. तब ही डीएसपी पर गाड़ी चढ़ा दी गई.