धर्म संसद में हेटस्पीच देने के मामले में गिरफ्तार यति नरसिंहानंद (Yati Narsimhanand) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. यह जानकारी हरिद्वार पुलिस (Haridwar Police) की तरफ से दी गई है. बता दें कि शनिवार देर रात डासना मंदिर (Dasna Temple) के पुजारी की गिरफ्तारी हुई थी.
इससे पहले वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हेट स्पीच का मामला काफी चर्चा में रहा है. सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में भी इसपर कार्रवाई को लेकर गुहार लगाई गई थी. हेट स्पीच मामले में दर्ज एफआईआर में 10 से ज्यादा लोगों के नाम हैं. इसमें नरसिंहानंद, जितेंद्र त्यागी और अन्नपूर्णा जैसे नाम हैं. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को कार्रवाई के बारे में 10 दिनों के अंदर हलफनामा देने को कहा था.
ये भी पढ़ें: Viral Video: इंदौर में सब्जी बेचने वाली महिला की सरेआम पिटाई