बिहार (Bihar) के डिप्टी सीएम तेजस्वी (Deputy CM Tejashwi) यादव इन दिनों में पूरी तरह एक्शन मोड में हैं. इसी कड़ी में वो मंगलवार रात 12 बजे पटना के सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण करने निकल पड़े. इस दौरान उन्होंने तीन अस्पतालों का निरीक्षण किया, लेकिन पीएमसीएच (PMCH) की हालत देख भौंचक रह गए. मौके पर ही उन्होंने जिम्मेदार लोगों को फटकार लगाई. साथ ही सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये.
इसे भी पढ़ें: Adani Group: क्या अडानी ग्रुप ने लिया है करोड़ों का लोन? कर्ज की आशंका पर समूह ने दी ये सफाई
दरअसल तेजस्वी यादव ने बीती रात पीएमसीएच, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल और गार्दनीबाग अस्पताल का निरीक्षण किया. वो सबसे पहले पीएमसीएच पहुंचे. यहां कई डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे. बताया जा रहा है कि ये सभी डॉक्टर आराम फरमाने चले गए थे. फिर क्या था, तेजस्वी ने सभी को बुलाया और पूछा कि कहां गए थे. तो जवाब मिला कि खाने गए थे. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब रात में 10 बजे से ड्यूटी है तो फिर खा कर क्यों नहीं आए ?
इसे भी पढ़ें: UP News: अल्पसंख्यक युवाओं के रोजगार के लिए खास तैयारी, योगी सरकार ने बनाया मास्टर प्लान
इतना ही नहीं टाटा वार्ड स्थित मेडिसिन इमरजेंसी की बदहाल व्यवस्था देखकर तेजस्वी ने तो आपा ही खो दिया. दवा और सीनियर डॉक्टर के नहीं होने और गंदगी का आलम देखकर अधिकारियों को तलब कर लिया. हालांकि उन्होंने न्यू गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष जताया.