Health News: डॉक्टर दवाओं का पर्चा लिखते समय उसके साथ उसे खाने के समय और जरूरी दिशानिर्देश जरूर लिखते हैं. इसके बाद भी कई लोग इसे नजरअंदाज कर मनमाने ढंग से दवाओं के साथ अन्य चीजों का सेवन करते हैं. ऐसे में वो जानें-अनजाने में बड़ी गलती को अंजाम दे रहे हैं. दवाओं के साथ बहुत सी चीजों का सेवन इसके प्रभाव को कम कर देता है ऐसे में दवाएं फायदे की जगह नुकसान पहुंचाने लगती हैं. अगर आप भी जाने अनजाने में कर रहें हैं ऐसी भूल तो आज जान ले दवाओं के साथ किन चीजों का नहीं करना है सेवन.
दवाओं के साथ न करें इन चीजों का सेवन
एनर्जी ड्रिंक्स
दवाओं के साथ एनर्जी ड्रिंक्स का सेवन न करें
एनर्जी ड्रिंक्स बढ़ाता है दवाइयों के डिसॉल्व होने की दर
एनर्जी ड्रिंक्स से पड़ता है बॉडी पर बुरा प्रभाव
शराब-
शराब का सेवन दवा के प्रभाव को करता है कम
दवाओं के साथ शराब पीने से लिवर की बीमारियां
दवा के साथ शराब लिवर को पहुंचाता है बड़ा नुक्सान
सिगरेट
दवाओं के साथ धूम्रपान शरीर के लिए हो सकता है घातक
दवाओं के अवशोषण एवं वितरण पर डालता है असर
दवाओं के साथ धूम्रपान करता है इम्युनिटी को कम
डेयरी प्रोडक्ट्स
एंटीबायोटिक्स दवाओं के साथ कभी न करें दूध का सेवन
दूध, एंटीबॉयोटिक्स दवाओं के असर को करता है कम
दूध के मिनरल्स, प्रोटीन के साथ मिल कर करतें हैं दवा के प्रभाव को कम
मुलेठी
दवाओं के साथ मुलेठी का सेवन हो सकता है घातक
मुलेठी कुछ दवाओं के असर को करता है बेअसर
ट्रांप्लांट वाली दवा का कर रहे हैं सेवन तो न करें मुलेठी का प्रयोग
पत्तेदार सब्जियां
पत्तेदार सब्जियां में विटामिन K पाया जाता है
विटामिन K, वार्फरिन जैसे दवाओं के असर को करता है कम