आजकल चलते फिरते लोगों को हार्ट अटैक (heart attack) आने की घटनाएं आम हो चली है. ऐसे कई मामले देखे जा रहे हैं जब लोगों को काम करते, डांस करते, बातचीत करते या बैठे-बैठे हार्ट अटैक आ जाता है और उनकी मौत हो जाती है.
ऐसा ही एक वीडियो वायरल (death video viral) हो रहा है जिसमें एक युवक बेंच पर बैठकर अखबार पढ़ रहा है लेकिन देखते ही देखते उसे हार्टअटैक आ जाता है (heart attack live) और वह जमीन पर गिर पड़ता है और इसी दौरान उसकी मौत हो जाती है
इसे भी पढें:Tanzania Plane Crash: अफ्रीकी देश तंजानिया में बड़ा प्लेन हादसा, लैंडिंग के दौरान झील में गिरा विमान
सोशल मीडिया (social media) पर वायरल एक वीडियो राजस्थान (rajasthan) के बाड़मेर का बताया जा रहा है जानकारी के मुताबिक युवक अखबार पढ़ रहा था और स्वस्थ भी था लेकिन तभी उसे हार्ट अटैक आ गया और देखते ही देखते उसकी मौत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे (death caught on cctv) में कैद हो गई.
यहां भी क्लिक करें:Farrukhabad Killing: पहले बेहोश होने तक पीटा, फिर भाई ने रेतकर कर दी बहन और प्रेमी की हत्या