मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से जिम (Gym) में वर्कआउट के दौरान शख्स की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई. दरअसल यहां की एक जिम में एक होटल मालिक प्रकाश रघुवंशी एक्सरसाइज (Exercise) करने गए थे, इसी दौरान उनके सीने में दर्द होने लगा और वो गश खाकर गिर गए. इसके बाद देखते ही देखते महज चंद सेकेंड में उनकी जान चली गई. इस पूरे वाक्ये का सीसीटीवी वीडियो (CCTV Footage) भी सामने आया है. हालांकि गिरने के बाद होटल मालिक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषि कर दिया.
इसे भी पढ़ें: Hen laid 8.1 inch egg: मुर्गी ने दिया सबसे बड़ा अंडा! लोग कह रहे चमत्कार, अब क्या होगा इसका?
बता दें कि इससे पहले एक्टर राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) भी जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया था और गिर गए थे. बाद में इलाज के दौरान उनकी दिल्ली के AIIMS में मौत हो गई.