Delhi Heat Wave Death: दिल्ली-NCR में गर्मी काल बन गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के RML अस्पताल में गर्मी से 7 लोगों की मौत की खबर है. RML अस्पताल में लू से प्रभावित करीब 50 मरीज भर्ती हैं. वहीं नोएडा में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग इलाकों से 14 शव बरामद किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में गर्मी और लू से मौत की आशंखा जताई जा रही है.
गाजियाबाद में 30 की मौत की खबर
यूपी के गाजियाबाद में आसमान से बरस रही आग लोगों की मौत की वजह बन रही है. ABP न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, आशंका जताई गई है कि गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में 30 लोगों की मौत गर्मी से हुई. गाजियाबाद के सीएमओ राकेश गुप्ता ने बताया कि लगातार जिला अस्पताल में मौतें हो रहीं है. आशंका है कि गर्मी की वजह से भी कई लोगों की जान गई. लेकिन मौत की असली वजह पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगी. बता दें कि गाजियाबाद से सटे नोएडा और दिल्ली में भी गर्मी लोगों की जान ले रही है.
मौसम वैज्ञानिक ने दी अहम जानकारी
मौसम की स्थिति पर आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, "हमने कल पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, लेकिन आज स्थिति में सुधार हुआ है. बिहार में बारिश की गतिविधि हुई है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के लिए हमने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए हमने अगले 2 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, आज उत्तर प्रदेश के लिए भी रेड अलर्ट है.
नरेश कुमार ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. 30 जून के आसपास दिल्ली एनसीआर में मानसून के आने की उम्मीद है. आज भी हम दिल्ली में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की गतिविधि की उम्मीद कर सकते हैं."
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने कहा है जब मौका मिलेगा सरकार गिरा देंगे: Sanjay Raut