Heat Wave in Bihar: देशभर में भीषण गर्मी और लू का मौसम जारी है. इस बीच बिहार के औरंगाबाद में लू के कारण 12 लोगों की मौत की खबर है. वहीं, लू से बीमार पड़े 20 से अधिक लोग जिला के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. यह जानकारी औरंगाबाद स्वास्थ्य विभाग ने दी है.
बता दें कि इससे पहले बिहार के शेखपुरा में चार दर्जन से अधिक बच्चे हीट स्ट्रोक का शिकार हो गए थे. जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
गौरतलब है कि बिहार में लगातार पढ़ रहे हीट वेव ने पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ डाला है. गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. वहीं मौसम विभाग ने बिजली गिरने के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है.
उधर, ओडिशा के राउरकेला शहर में गुरुवार को भीषण गर्मी के प्रकोप से दस लोगों की मौत हो गई. पूर्वी राज्य के अधिकतर हिस्सों में तापमान चरम पर है.
राउरकेला सरकारी अस्पताल की प्रभारी चिकित्सक डॉ. सुधारानी प्रधान ने कहा कि अपराह्न दो बजे से छह घंटे में मौत के 10 मामले सामने आए.