Heat Wave Alert: उत्तर भारत समेत पूरे देश को गर्मी ने अपनी चपेट में ले रखा है. देशभर में भीषण गर्मी (Extreme heat) के साथ-साथ लू का सितम जारी है. दोपहर के वक्त बढ़ते तापमान और लू के थपेड़ों (Heat Wave) से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. हर दिन पारा अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है. इस सीजन में अब तक का सबसे गर्म दिन मंगलवार का दिन रिकॉर्ड हुआ. दिल्ली (Delhi) में मंगलवार को तापमान 47.8 डिग्री तक पहुंच गया.
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए दिल्ली में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है. दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी हीटवेव का अलर्ट है.यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार रहा.
दिल्ली में हाल के दिनों में तापमान में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार का तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस था, जबकि शुक्रवार को 42.5 डिग्री सेल्सियस रहा था. सोमवार को दिल्ली की पारा 47.4 डिग्री पार हो गया था.
भीषण गर्मी को देखते हुए दिल्ली सरकार शिक्षा निदेशालय ने उन स्कूलों को तत्काल प्रभाव से 30 जून तक कक्षाएं बंद करने को कहा है, जो गर्मी की छुट्टियों के बावजूद कक्षाएं चला रहे थे. बढ़ती गर्मी के कारण दिल्ली और पंजाब समेत गाजियाबाद और नोएडा में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: राम पर Modi Vs Kejriwal: श्रीराम बने चुनावी 'ब्रह्मास्त्र'...मोदी और केजरीवाल में वार-पलटवार