देशभर में मौसम का गर्म मिजाज लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. इस बीच राजस्थान के जयपुर में चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से पैदा हो रही हीट वेव ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
जयपुर में मंगलवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके साथ हिमाचल के शिमला में हालात अच्छे नहीं हैं. यहां भी मौसम का पारा हाई है.
शिमला में तामान फिलाहल 31 डिग्री सेल्सियस के पार चल रहा है. बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां मंगलवार को तापमान 47 डिग्री के करीब पहुंच गया. इस दौरान शहर में हीट वेव कि स्थिति पैदा हो गई.
उत्तर भारत में जहां गर्मी की मार पड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में मानसून ने लोगों को राहत जरूर दी है. यहां केरल के एर्नाकुलम शहर के कुछ हिस्सों में मंगलवार को तेज बारिश देखने को मिली.