Heat Wave: दिल्ली-NCR में आज भी आसमान से आग बरसने वाली है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा सोमवार से बुधवार तक ऑरेंज अलर्ट का ऐलान किया गया है. इस दौरान शहर के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 44 और 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को घर के अंदर रहने की ही सलाह दी है. मौसम विभाग ने कहा कि पूरे उत्तर भारत में लू की स्थिति बनी हुई है.
कहां रहा सबसे ज्यादा तापमान ?
सबसे ज्यादा 46.9 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर राजस्थान के बाड़मेर में रिकॉर्ड किया गया. वहीं, दिल्ली की बात की जाए तो यहां मुंगेशपुर 46.8 डिग्री सेल्सियस के साथ राजधानी का सबसे गर्म स्थान रहा. इसके बाद नजफगढ़ का तापमान सबसे ज्यादा रहा. यहां का तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
'राहत मिलने की उम्मीद नहीं'
IMD के मुताबिक, 'दिल्ली-एनसीआर में लगातार हीटवेव का असर देखने को मिल रहा है. राजस्थान से शुष्क पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. साफ आसमान होने के कारण गर्मी तेजी से बढ़ रही है. बुधवार तक मौसम ऐसा ही रहेगा. फिलहाल तत्काल राहत की उम्मीद नहीं है.'
ये भी पढ़ें: Swati Maliwal ने CM ऑफिस के वायरल CCTV पर दागे गंभीर सवाल, दिल्ली पुलिस ने भी कही छेड़छाड़ की बात