Heat Wave: बच के रहना रे बाबा...आसमान से बरसने वाली है 'आग'

Updated : Apr 17, 2024 22:48
|
Editorji News Desk

Heat Wave: आने वाले तीन महीनों में देश के लगभग हर राज्य और क्षेत्र में भयंकर गर्मी पड़ने वाली है. यानी इस बार बाकी सालों के मुकाबले हीट वेव ज्यादा दिनों तक चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीती 11 अप्रैल को भारतीय मौसम विभाग (IMD)के साथ हीट वेव को लेकर खास बैठक की थी.

IMD ने जारी किया अलर्ट
IMD ने अपने अलर्ट में बताया कि आने वाले तीन महीनों में 10-20 दिन तक हीट वेव देखने को मिल सकती है. जबकि हर साल ये एक से तीन दिन तक ही रहती है. मतलब साफ है कि इस बार हीट वेव के दिन काफी ज्यादा रहेंगे. जिससे फसल को भी ज्यादा नुकसान हो सकता है. 

हीट वेव क्या है?
WHO के मुताबिक, जब किसी इलाके में लगातार दो दिन तक नॉर्मल टेंपरेचर 4.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा तापमान हो तो इसे 'हीट वेव' कहते हैं. वहीं, हवा का तापमान नॉर्मल से 6.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा होने पर इसे खतरनाक हीट वेव की कैटेगरी में रखा जाता है. इस दौरान गर्म हवा शरीर में चुभने लगती है. 

क्यों चलती है Heat Wave?
'क्लाइमेट चेंज' पर काम करने वाले इंटरनेशनल NGO वर्ल्ड वेदर एट्रिब्यूशन (WWA) ने साल 2023 में एक रिपोर्ट पब्लिश की थी. इस रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि अचानक इतनी ज्यादा गर्मी या ठंड के पीछे की वजह क्या है? रिपोर्ट में बताया गया कि ये मानव प्रेरित क्लाइमेट चेंज है, जिसके कारण भारत में हीट वेव तेजी से बढ़ रही है.  भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, साल 2024 के कुछ महीनों तक अल-नीनो इफेक्ट होगा, जिसका असर भारत के साथ-साथ दुनिया के दूसरे देशों में भी रहेगा. 

भारत में हीट वेव की स्थिति 
भारत में ग्रीन हाउस गैस और उसके कारण होने वाले क्लाइमेट चेंज का असर काफी खतरनाक होता जा रहा है. यही वजह है कि भारत का टेंपरेचर खतरनाक रूप से बढ़ रहा है. ऐसे में हर साल सूखे जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है. क्लाइमेट चेंज के कारण हीट वेव ज्यादा दिनों तक रहती है. 

Heat Wave के कारण हर साल मौत की संख्या
पिछले 12 साल के दौरान अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग हीट वेव की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. साल 2012 से 2014 तक हर साल करीब 1200 लोगों की मौत हीट वेव के कारण हुई. साल 2015 में तो यह आंकड़ा 1900 के पार पहुंच गया था. 2016 के बाद इसमें गिरावट आई, लेकिन 2019 में मौतों की संख्या एक बार फिर 1200 का आंकड़ा पार कर लिया. 2020 के बाद लगातार चलाए जा रहे जागरुकता अभियान की वजह से मौतों की संख्या में गिरावट आई है. यही वजह रही कि साल 2023 में हीट वेव से 14 राज्यों में 264 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि साल 2022 में हीट वेव से 30 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि, आईएमडी की मानें तो हीट वेव को मौत का दूसरा नाम ही माना जाता है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: बच्चा हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा, पुलिस फिर भी मारती रही...

Heat Wave

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?