Ballia Heat Wave Death: दावा किया जा रहा है कि बलिया में हीट वेव से पिछले 3 दिनों में करीब 55 लोगों की मौत हुई है. बलिया CMS ने भी इसको लेकर बड़ा बयान दिया था. लेकिन बलिया CMS को हटाए जाने के बाद अब प्रशासन की तरफ से बड़ा बयान दिया गया है. जिलाधिकारी (Ballia DM) ने हीट वेव से मौत की बात को इंकार कर दिया है.
बलिया जिले के डीएम रविन्द्र कुमार ने बताया कि- 'बलिया में हीट वेव के कारण मृत्यु की खबर तमाम सोशल मीडिया (Social Media) पर दी जा रही है. इसमें अवगत कराना चाहते हैं कि मृत्यु की जांच का पूरा विवरण उपलब्ध कराया जाएगा लेकिन हीटवेव के कारण मृत्यु के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं. पूर्व में जिला अस्पताल के CMS द्वारा अप्रमाणिक बयान देने पर शासन द्वारा उन्हें उनके पद से हटाया गया है.'
वहीं बलिया जिला अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक एसके यादव ने बताया कि 15 जून को 154 लोग भर्ती हुए थे, इस दिन विभिन्न कारणों से 23 लोगों की मृत्यु हुई थी और 16 तारीख को 137 मरी भर्ती हुए थी. जिनमें 20 लोगों की मृत्यु हुई. 17 जून अभी तक के हिसाब से 11 लोगों की मृत्यु हुई है. इसमें मृत्यु के कई अलग-अलग कारण है, इसमें लू लगने संभावना भी है.
यहां भी क्लिक करें: Heat Stroke in UP: यूपी में प्रचंड गर्मी का कहर, अकेले बलिया में 3 दिन में 54 मौतें
बता दें कि जिलाधिकारी के बयान से पहले दावा किया जा रहा था भयंकर गर्मी की वजह से जिले में 3 दिन के अंदर 54 लोगों की मौत हुई है. हालांकि प्रशासन ने इससे इंकार करते हुए जांच की बात कही है. ऐसी खबरें हैं कि लखनऊ से आई टीम मौत के मामलों की जांच करेगी.
वहीं, मामले पर बोलते हुए डिप्टी सीएम और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री (UP Health Minister) बृजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने बताया कि बलिया में हीट वेव से मौत के आंकड़ों को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हुई है. इसमें बलिया जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ दिवाकर सिंह ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है. इस बयान को संज्ञान में लेते हुएशासन स्तर पर जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए सीएमएस को तत्काल हटा दिया गया है.